Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

DAMAGE : असम के बाद अब बंगाल में तूफान ने मचाई तबाही दो लोगों की गई जान 50 घायल, मंजर देखकर…

DAMAGE : असम के बाद अब बंगाल में तूफान ने मचाई तबाही दो लोगों की गई जान 50 घायल, मंजर देखकर…

Share this:

West Bengal (पश्चिम बंगाल) में भी तूफान ने बहुत नुकसान पहुंचाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल के कूचबिहार जिले में 17 April को आए तूफान में दो लोगों की जान चली गई। करीब 50 लोग घायल हो गए। मौतों की सूचना कूचबिहार में मोआमारी ग्राम पंचायत के ब्लॉक नंबर एक से मिली है। कूचबिहार नगर पालिका के अध्यक्ष रवींद्र नाथ घोष ने बताया, “कूचबिहार जिले के ब्लॉक नंबर एक, मोआमारी ग्राम पंचायत में तूफान में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 घायल हैं। तूफान ने जिले के तुफानगंज, माथाभांगा समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी किया गया है।”

असम में मौतों की संख्या हुई 20

असम में तूफान के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी तूफान के साथ होने वाली बारिश को ‘बोर्डोइसिला’ कहा जाता है। बुलेटिन के अनुसार बिजली गिरने के कारण कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली की लाइनें टूट गई हैं।

मृतकों में दो नाबालिग भी शामिल

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि तूफान के कारण आठ और लोगों की मौत हुई, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। शुक्रवार को तिनसुकिया जिले में तीन, बक्सा में दो और डिब्रूगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार गुरुवार से जारी तूफान के कारण 12 हजार से अधिक मकानों और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

मिजोरम में 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त

मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि तूफान में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। तूफान शनिवार देर रात को दो जिलों में आया था। उन्होंने बताया कि कोलासिब जिले में कम से कम 220 मकान और गिरजाघर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। असम सीमा के समीप मामित जिले में करीब 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए।

Share this: