National News Update, Lucknow, CM High Level Meeting, Action In Guddu Shaista Case : अपराध पर पूरी तरह नकेल कसने के प्रति उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ पूरी तरह रौ में है़ं। उन्होंने बुधवार को पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग की। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री के अलावा एसटीएफ चीफ अमिताभ यश, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के साथ प्रयागराज के पुलिस अधिकारी जुड़े हुए थे। इस मीटिंग में अतीक और अशरफ के कातिलों की रिमांड के साथ ही गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन से जुड़े मामलों में जल्द एक्शन की बात कही गई है।
पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी
बता दें कि आज अतीक और अशरफ के कातिलों की प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। तीनों शूटरों की पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने रिमांड मंजूर कर ली है लेकिन यह रिमांड कितने दिनों की होगी इस पर ऑर्डर आना बाकी है। वहीं गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम पूरी कोशिश कर रही है।
गुड्डू पर 500000 का इनाम
गुड्डू मुस्लिम कई बार पुलिस के चंगुल में आते-आते रह गया। गुड्डू बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा है। गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम है। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के दौरान बम फेंकते हुए गुड्डू मुस्लिम की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी।
शाइस्ता की तलाश में छापे
अशरफ की ससुराल मारियाडीह में शाइस्ता के होने का सुराग मिलने के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। कौशांबी में भी पुलिस ने छापे मारे थे, लेकिन शाइस्ता हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही है। शाइस्ता के मायके वाले भी अतीक की मौत के बाद घर छोड़कर फरार हो गए हैं। एसटीएफ की टीम हर उस ठिकाने को खंगालने में जुटी है, जहां शाइस्ता के होने का शक है। इसके साथ ही पुलिस उन लोगों को भी चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, जो लोग शाइस्ता की मदद कर रहे हैं।