National News Update, UP, Prayagraj, Atique Ashraf Sister Raised Question On Murder Reached Supreme Court : माफिया राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर अब उनकी बहन आयशा नूरी ने सवाल उठाया है। हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इतना ही नहीं कोर्ट में दायर अपनी याचिका में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर को भी संदिग्ध बताया है।
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में आयोग बनाने की मांग
याचिका में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि अतीक की हत्या का मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट ने एक पीआईएल पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में 3 जुलाई को सुनवाई होनी है।
15 अप्रैल को हुई थी हत्या
याद कीजिए, अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की कस्टडी में लिया गया था और पुलिस देर रात दोनों का मेडिकल चेकअप कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। उसी दौरान मीडिया कर्मी बन कर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें मौके पर ही दोनों भाईयों की मौत हो गई थी। इससे दो दिन पहले यानी 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद को पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया था। उस पर 5 लाख का इनाम था। एसटीएफ ने इसके साथ ही शूटर गुलाम मोहम्मद को भी एनकाउंटर ने ढेर कर दिया था। इस एनकाउंटर पर भी कई लोगों ने सवाल उठाया था।