National News, Kashmir, Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से MP राहुल गांधी कश्मीर के गुलमर्ग के निजी दौरे पर हैं। यहां वे बुधवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां स्कीइंग का लुत्फ भी उठाया। साथ ही प्रसिद्ध गोंडोला केबल कार की सवारी भी की। राहुल यहां गुरुवार को भी रहेंगे।
स्थानीय लोगों से की मुलाकात, मीडिया से नहीं की बात
बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से सीधे गुलमर्ग रवाना हो गए। कुछ देर तंगमर्ग में भी रुके। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात नहीं की और सिर्फ उन्हें दूर से ही नमस्कार किया। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। राहुल ने टूरिस्ट से भी बात की।
टूरिस्ट बोले- भारत जोड़ो यात्रा के बाद छुट्टी लेने के हकदार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल से मिलने के बाद एक टूरिस्ट ने कहा- हम सौभाग्यशाली हैं कि यहां हमारी राहुल गांधी से मुलाकात हो गई। दूसरे ने कहा कि राहुल भारत जोड़ो यात्रा के बाद छुट्टी लेने के हकदार हैं। बता दें कि इससे पहले वे अपने भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी पड़ाव के दौरान 29 जनवरी को श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने 145 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा की थी। यहां लालचौक पर तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ बर्फबारी का लुत्फ भी उठाया था। जानकारी के मुताबिक, राहुल गुरुवार को कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात करेंगे।