IIT Bombay MMS scandal : अभी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हास्टल में छात्राओं के अश्लील एमएमएस बनाये जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि आईआईटी मुंबई में भी छात्रा का बाथरूम में एमएमएस बनाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद आईआईटी बांबे प्रशासन अलर्ट हो गया है। आईआईटी बांबे के गर्ल्स हास्टल के बाथरूम में वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने गर्ल्स कैंटीन में कार्यरत एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई संस्थान में पढ़ने वाली एक छात्रा की शिकायत पर किया है।
वीडियो बनाने के आरोप में कैंटीन कर्मी गिरफ्तार
बताते चलें कि संस्थान की एक छात्रा ने शिकायत की थी कि उसके बाथरूम के बाहर खिड़की पर मोबाइल लटका था। उस मोबाइल से बाथरूम के अंदर के दृश्य की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। यह शिकायत मिलने के बाद आईआईटी बांबे प्रशासन हरकत में आ गया है। संस्थान ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक जांच के बाद संस्थान के कैंटीन में काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसिया जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गिरफ्तार युवक पाइप के सहारे बाथरूम की खिड़की पर चढ़कर मोबाइल से छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा था। यह बात गिरफ्तार युवक ने पुलिस के सामने स्वीकार कर ली है।
तत्काल प्रभाव से कैंटीन को किया गया बंद
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त महेश्वर रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है। उसके मोबाइल से किसी अन्य को कोई फुटेज वायरल नहीं की गई है। हालांकि साइबर विशेषज्ञ जांच में जुटे हैं। गिरफ्तार युवक के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उधर संस्थान ने कैंटीन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। उसका कहना है कि अब कैंटीन तभी शुरू होगी, जब उसमें सभी महिला कर्मी होंगी।