Alwar Rajasthan news : लगातार पुलिसिया दबिश के बाद भी धमकी देने का मामला नहीं रुक रहा है। अब राजस्थान के अलवर में बदमाशों ने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी भरा पत्र भेजा है। पत्र मिलने के बाद महिला के परिजन भयभीत हैं। इस मामले में अलवर के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
ज्ञानवापी हमारा है, इंशाअल्लाह हमारा ही रहेगा
गौरतलब है कि अलवर जिला अंतर्गत सदर पुलिस थाना क्षेत्र के अपनाघर शालीमार में रहने वाली भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता चारुल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर 13 सितंबर को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में टिप्पणी की थी। चारुल का आरोप है कि पोस्ट डालने के बाद धमकी दी गई। सोमवार सुबह घर के बाहर एक लिफाफा मिला था, जिसे खोलने पर मिले पत्र में लिखा था- तेरा भी वही हाल होगा, जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ। ज्ञानवापी हमारा है, इंशाअल्लाह हमारा ही रहेगा’। हमारे मजहब के बारे में पोस्ट डालेगी तो तेरा हाल खराब होगा। पत्र में चारुल को 25 सितंबर तक हत्या करने की धमकी देते हुए लिखा गया कि तेरे 56 टुकड़े किए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।