Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पश्चिम बंगाल में ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर हमला, गाड़ी पर पथराव, दो अधिकारी घायल

पश्चिम बंगाल में ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर हमला, गाड़ी पर पथराव, दो अधिकारी घायल

Share this:

After ED in West Bengal, now NIA team attacked, stones pelted on vehicle, two officers injured, Kolkata news, West Bengal news : बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए विस्फोट की जांच के सिलसिले में पहुंची एनआईए की टीम पर शनिवार को उपद्रवियों ने घेर कर हमला कर दिया। एनआईए अधिकारियों की कार पर पथराव किया गया, जिसमें दो अधिकारियों को चोटें आयी हैं। इससे पहले 05 जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी की टीम पर तृणमूल नेता के समर्थकों ने हमला कर दिया था। दिसम्बर 2022 को भूपतिनगर थाने के भगवानपुर 02 ब्लॉक के अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नैराबिला गांव में रात करीब 11 बजे भीषण बम विस्फोट हुआ था। घटना में तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में गयी। पुलिस ने अपनी पहल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में कोर्ट के आदेश पर एनआईए ने घटना की जांच अपने हाथ में ले ली।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने विस्फोट के सिलसिले में भूपतिनगर के रहनेवाले बलाई मैती और मनोब्रत जाना नाम के दो लोगों को तलब किया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। एनआईए ने दोनों के घरों पर छापेमारी की थी। जैसे ही पूछताछ के लिए ले जाये जाने के लिए दोनों को कार में बिठाया गया, उनके समर्थक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय एजेंसी के वाहन को घेर लिया।

सूत्रों का दावा है कि वे बलाई और मनोब्रत को कार से उतारने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उपद्रवियों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। दो अधिकारियों को चोटें आयी हैं। हमले के बाद एनआईए टीम थाने पहुंची। बताया जा रहा है कि एनआईए की ओर से लिखित शिकायत की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

जांच दल के वाहन पर हमला हुआ : बंगाल पुलिस 

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दल पर शनिवार को हुए हमले की बंगाल पुलिस ने पुष्टि की है। हालांकि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए टीम पर हमला नहीं हुआ, बल्कि एनआईए ने हमला किया है। दूसरी तरफ, पुलिस की ओर से कहा गया है कि एनआईए अधिकारियों के एक दल ने इस सम्बन्ध में शनिवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया और यह दल कोलकाता वापस जा रहा था, तभी उनके वाहन पर हमला हुआ।

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया। एनआईए ने कहा है कि उसका एक अधिकारी घायल भी हुआ है।’ उन्होंने बताया कि एनआईए ने भी इस सम्बन्ध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों से इस घटना के बारे में बात नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि केन्द्रीय बल की एक बड़ी टुकड़ी भूपतिनगर पहुंच गयी है, जहां गिरफ्तार किये गये दो लोगों के साथ एनआईए का दल मौजूद है।

ममता ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाये सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के कर्मियों पर भूपतिनगर में हुए हमले के बहाने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला है। उन्होंने एनआईए अधिकारियों पर ही स्थानीय महिलाओं को परेशान करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि भूपतिनगर में महिलाओं ने किसी पर हमला नहीं किया। असल में एनआईए ने सबसे पहले हमला किया। यदि वे किसी के घर पर असमय जाते हैं और महिलाओं को परेशान करते हैं, तो वे क्या करेंगी? क्या वे घर पर बैठेंगी और अपना चेहरा छिपायेंगी?

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले एनआईए की कार्रवाई मूल रूप से पूर्व मेदिनीपुर जिले में भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए है। भूपतिनगर में कुछ पटाखे फूटे थे। एनआईए तड़के वहां गयी ; वह भी चुनाव से पहले।

उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम एक स्वतंत्र और निष्पक्ष आयोग चाहते हैं। चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जैसे नयी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी स्वीकार्य नहीं है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने ईडी अधिकारियों पर संदेशखाली में स्थानीय लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे शाहजहां को निशाना बना कर संदेशखाली गये थे।

Share this: