Haryana Update News, Nooh, VHP Adamant For Jal Abhishek Yatra, Administration Not Allowed : हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से ब्रज मंडल यात्रा निकालने को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं, लेकिन नूंह प्रशासन ने इस पर विराम लगा दिया है। नूंह प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बृज मंडल जल अभिषेक यात्रा को इजाजत देने से इनकार कर दिया है, जो 28 अगस्त को होनी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इसकी पुष्टि की है।
खुफिया सूचनाओं के आधार पर निर्णय
प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि अनुमति देने से इनकार करने का निर्णय खुफिया सूचनाओं और स्थानीय शांति समितियों के सुझाव पर आधारित था। इनका कहना है कि जिले में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। गौरतलब है कि सर्व हिंदू समाज के बैनर तले हिंदू समूहों ने 13 अगस्त को पलवल जिले के पोंडरी गांव में एक महापंचायत आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 28 अगस्त को ब्रज मंडल यात्रा फिर से शुरू करेंगे।
3 सितंबर से जी-20 की नूंह में होनी है बैठक
विहिप के एक नेता ने कहा, “हम जानते हैं कि प्रशासन ने अनुमति खारिज कर दी है लेकिन संगठन के सदस्यों ने कहा है कि वे यात्रा जारी रखेंगे।” नूंह में वीएचपी के जुलूस के बाद हुई झड़प में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि जी20 को ध्यान में रखते हुए इजाजत नहीं दी गई। आगामी जी20 बैठक 3 सितंबर से नूंह के पास ही एक जगह ताउड़ू में होनी है।