After High Court’s decision, former Justice Ganguly asked for Mamata Banerjee’s resignation, Kolkata news, West Bengal news : राज्य में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए हुईं 25 हजार से अधिक नियुक्तियों को कलकत्ता हाई कोर्ट से रद्द किये जाने के बाद कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और तमलुक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए तुरन्त ममता बनर्जी के इस्तीफा की मांग की है।
उन्होंने कहा, “अदालत ने उचित फैसला दिया है, लेकिन आज मेरे लिए राहत का दिन नहीं है। क्योंकि, मेरा राज्य इसी मुख्यमंत्री के अधीन चल रहा है। वास्तविक पात्र नौकरी चाहनेवाले इतने लम्बे समय से वंचित हैं। आशा है, उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जायेंगी।” अभिजीत ने कहा, “योग्य उम्मीदवारों को वंचित कर दिया गया है। वंचितों में हिन्दू और मुस्लिम भी शामिल हैं। राष्ट्रपति शासन के तहत चुनाव होने चाहिए।”
हाई कोर्ट के जज रहते हुए जस्टिस अभिजीत गांगुली ने ही शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामलों की सीबीआई जांच के आदेश दिये थे। उनके कई फैसलों पर लगातार खंडपीठ की रोक लगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट तक पत्र लिख कर खंडपीठ के उन जजों पर उन्होंने सवाल खड़ा किया था, जो रोक लगा रहे थे। आखिरकार देश की शीर्ष अदालत में उन्हीं के फैसले को हरी झंडी देते हुए मामले की सीबीआई जांच जारी रखने के आदेश दिये थे। इसी की वजह से आज यह फैसला आया है।