Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कमलनाथ के बाद ये नेता भी दे सकते हैं कांग्रेस को झटका, भाजपा में सीट को लेकर फंसा पेंच 

कमलनाथ के बाद ये नेता भी दे सकते हैं कांग्रेस को झटका, भाजपा में सीट को लेकर फंसा पेंच 

Share this:

After Kamal Nath, these leaders can also give a blow to Congress, there is a problem regarding seat in BJP, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अब पंजाब से कांग्रेस को बड़ा झटका लगाने की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी बीजेपी के सम्पर्क में हैं। कहा जा रहा है कि इस बार मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब की जगह बीजेपी के चुनाव चिह्न पर लुधियाना लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। 

लुधियाना सीट पर भाजपा के पास ताकतवार उमीदवार

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि लुधियाना सीट पर पार्टी के पास ताकतवार उमीदवार है। इस कारण सीट को लेकर मनीष के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि, मनीष तिवारी के भाजपा के सम्पर्क में होने की अटकलों के बीच उनके कार्यालय ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, मनीष के भाजपा में शामिल होने की अटकलें निराधार हैं। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं और वहां विकास कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। शनिवार की रात ही वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर रुके थे। 

तिवारी यूपीए सरकार के दौरान वह कांग्रेस के प्रवक्ता थे

बता दें कि मनीष तिवारी सांसद होने के साथ-साथ वकील भी हैं। 17वीं लोकसभा में वह पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद चुने गये। यूपीए सरकार के दौरान वह 2012 से 2014 तक सूचना और प्रसारण मंत्री और 2009 से 2014 तक लुधियाना से सांसद रहे हैं। यूपीए सरकार के दौरान वह कांग्रेस के प्रवक्ता भी रहे। तिवारी 1988 से 1993 तक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष थे। और 1998 से 2000 तक भारतीय युवा कांग्रेस (आई) के अध्यक्ष थे। वह 2004 के लोकसभा चुनाव हार गए लेकिन शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को हरा कर 2009 में लोकसभा का चुनाव जीता। 

Share this: