Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

After Mafia Murder : सीएम योगी ने माफिया अतीक से छुड़वाई जमीन पर बने 76 फ्लैट की चाबी गरीबों को दी, कहा…

After Mafia Murder : सीएम योगी ने माफिया अतीक से छुड़वाई जमीन पर बने 76 फ्लैट की चाबी गरीबों को दी, कहा…

Share this:

UP Update News, Prayagraj, CM Yogi Submitted 76 Flats To Poor People Constructed On Land Release From Atique : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने ने लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़वाई जमीन पर बने 76 फ्लैट की चाबियां गरीबों को सौंपी। इस दौरान सीएम ने 20 लाभार्थियों से संवाद किया। कहा- हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थीं। पहले जमीनों पर सरकार से संरक्षित माफिया कब्जा करते थे। अब हमारी सरकार में ऐसा नहीं हो सकता है।

768 करोड़ की प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी ने 768 करोड़ के 226 प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया। इससे पहले सीएम ने PDA अफसरों के साथ फ्लैट के कंस्ट्रक्शन का निरीक्षण किया। फिर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को चाकलेट भी दिया। इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद रहे।

10 लाख लोगों को नए घर देने की बात

लीडर प्रेस मैदान में सीएम ने कहा, “2017 से पहले कोई भी जमीन पर कब्जा कर लेता था। अब उन्हीं जमीनों पर गरीबों के आवास बनवा रहे हैं। अब व्यापारियों और गरीबों को कोई परेशान नहीं करता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 54 लाख लोगों को घर मिले हैं। पहले प्रदेश की सरकार किसी गरीब को आवास नहीं देना चाहती थी। जल्द 10 लाख लोगों को नए घर मिलने वाले हैं।”

Share this: