UP Update News, Prayagraj, CM Yogi For Election Rally : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद यह योगी का यह पहला प्रयागराज दौरा है। उन्होंने अतीक के घर चकिया से 3 किलोमीटर दूर लुकरगंज में रैली की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “प्रयागराज की धरती को कुछ लोगों ने अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था। पापाचार का शिकार बना दिया था। लेकिन, ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है, न सहती है। सबका हिसाब बराबर करके रख देती है।”
योगी ने कहा, “हमने कभी जाति-धर्म के आधार पर पक्षपात नहीं किया। सबका साथ, सबका विकास को आगे बढ़ाया। आज परिवारवाद नहीं, UP राष्ट्रवाद की सोच के साथ बढ़ रहा है।”
करम प्रधान की बात इस तरह कहीं
मुख्यमंत्री ने अपनी बात की शुरुआत रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों से शुरू की। उन्होंने कहा, ”रामचरितमानस में संत तुलसीदास जी ने एक बात कही थी “करम-प्रधान बिस्व करि राखा, जो जस करई सो तस फल चाखा”। मुझे लगता है कि यह पंक्तियां आज भी उसी तरह प्रासंगिक हैं, जैसे मध्यकाल में थीं। जीवन के शाश्वत का संदेश देने वाले ये पंक्तियां हमारे कर्म प्रधान व्यवस्था को मार्गदर्शन करती हुई दिखाई देती है।”
CM ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया। कहा, “जिस कार्यकर्ता ने अपना जीवन संगठन के लिए समर्पित किया हो, अगर उसके लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें तो ये नए कार्यकर्ताओं के सृजन की शुरुआत होती है। भाजपा इन्हीं नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की पार्टी है, यही भाजपा का लोकतंत्र है।”