Uttarakhand News Update, Prayagraj, Lookout notice To Shaista, Guddu, Umesh Pal Murder : गैंगस्टर अतीक और अशरफ के मर्डर के बाद अब उमेश पाल हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को शक है कि कही यह आरोपी देश छोड़कर फरार न हो जाएं। इस नोटिस के बाद देश के सभी एयरपोर्ट्स पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
24 फरवरी 2023 को हुई थी उमेश की हत्या
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश के साथ उनके पुलिस सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी। उमेश की हत्या उनके घर के बाहर ही की गई थी। पूर्व सांसद अतीक अहम के बेटे और उसके परिवार पर इस हत्याकांड को अजांम देने के आरोप लगे थे।
हत्याकांड में तीनों अभी भी हैं फरार
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत के आधार पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसटीएफ और पुलिस टीमों के साथ हुई मुठभेड़ में शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान, ड्राइवर अरबाज, असद और शूटर गुलाम मौत हो चुकी है। गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और शाइस्ता परवीन अभी भी फरार हैं।