बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य प्रशासन को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि अगर दम है तो मुझे गिरफ्तार कर के दिखाओ। बता दें कि दिलीप भोसले विरुद्ध कांथी और इको पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस पर दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सभी थानों ने मामले दर्ज किए हैं। हर जगह प्राथमिकी दर्ज की गई है। तृणमूल कांग्रेस और कुछ नहीं कर सकती।
मेरे खिलाफ जो कार्रवाई संभव हो कर ले टीएमसी
ममता बनर्जी ने जो कहा है, उसके विपरीत मैंने कहा है। वह भी भाजपा नेताओं पर व्यक्तिगत हमले बोलती हैं तो इसके लिए भी उन्हें तैयार रहना चाहिए। उन्होंने अपने खिलाफ तृणमूल प्रतिनिधि मंडल के राजभवन पहुंचने की निंदा की। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल को पहले अपमानित करती है उसके बाद उन्हीं के पैरों पर गिरती है। उन्होंने आगे कहा कि भवानीपुर (ममता बनर्जी के आवासीय क्षेत्र) जाकर चोर को चोर कहूंगा, क्या होगा। मेरे खिलाफ जो कार्रवाई संभव हो कर लें।