रिहा होने के बाद कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने ‘पुष्पा’ फिल्म का दोहराया डायलॉग
PM नरेंद्र मोदी पर ट्वीट करने और फिर एक महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी फिलहाल जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आते ही उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक बार फिर से पुष्पा स्टाइल में इशारा करते हुए कहा कि फ्लावर नहीं, फायर है, झुकेगा नहीं।
चुनाव के पहले बर्बाद करने की साजिश
असम में दर्ज दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले असम पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी सुनियोजित साजिश थी। उनका आरोप है कि उन्हें बर्बाद करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह साजिश रची थी।
उन्होंने कहा कि जब मुझे जमानत मिली तो इसके बाद एक महिला से फर्जी केस करवाया गया। मुझे पकड़ते वक्त आतंकवादी को गिरफ्तार करने जैसा माहौल बनाया गया। इस दौरान मेवाणी ने फिल्म पुष्पा स्टाइल में कहा कि फ्लावर नहीं, फायर है, झुकेगा नहीं।
इससे पहले भी यही डायलॉग बोला था
इससे पहले भी जिग्नेश मेवाणी ने यह इशारा करके यही डायलाग बोला था। पिछले दिनों पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट मामले में जैसे ही जमानत मिली थी, उन्हें एक और मामले में दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी दौरान पुलिस कस्टडी में ही उन्होंने पुष्पा स्टाइल में अपना हाथ अपनी दाढ़ी पर लगाते हुए यह बोला था।