– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चुनाव बाद CEC और दो EC ने राजघाट जाकर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि, कहा…

IMG 20240607 WA0001

Share this:

After the elections, CEC and two ECs went to Rajghat and paid tribute to Gandhiji, said…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का चुनाव लंबित है। जब हम 12 मार्च को वहां गए थे तभी हमने संकेत दे दिया था कि हम सही समय पर यह करेंगे। हम जल्दी से जल्दी वहां लोगों को अपनी सरकार बनाने और अपने हिसाब से अपने जनप्रतिनिधि चुनने का मौका देंगे।

भरोसेमंद है EVM

पिछले 20-22 सालों से ईवीएम सही नतीजे दिखाती आ रही है। वह बहुत भरोसेमंद है, वह हर प्रकार से तटस्त हो चुकी है और अपना काम करती है। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल मतदान 65.79 प्रतिशत दर्ज किया गया। राज्यों में असम में सबसे अधिक 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में सभी राज्यों में सबसे कम 56.19 प्रतिशत मतदान हुआ। मानक अभ्यास के अनुसार राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त विवरणों को अंतिम रूप देने के बाद डाक वोटों की संख्या और सकल मतदाता मतदान की विस्तृत सांख्यिकीय रिपोर्ट ईसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। डाक मतपत्रों में सेवा मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85+, PwD, आवश्यक सेवाओं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं।

63.88 फीसदी मतदान

इस बीच लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 63.88 फीसदी मतदान हुआ। इसमें कहा गया है कि आम चुनाव 2024 में 57 पीसी के लिए चरण -7 में मतदान केंद्रों पर 63.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान निकाय के अनुसार, पुरुष मतदाताओं का मतदान 63.11 प्रतिशत था, जबकि 64.72 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला।

Share this:




Related Updates


Latest Updates