National News Update, New Delhi,UP, Prayagraj, RD Raid On Mafia Close After Murder : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के मर्डर के बाद एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने उसके साथियों और सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ED ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और प्रयागराज में कई व्यापारियों के ठिकानों पर रेड मारी है। जानकारी के अनुसार ED ने प्रयागराज के दो बिल्डर, तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यहां एजेंसी ने रियल एस्टेट कारोबारी अमित गोयल और अतुल द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी की है।
नई दिल्ली के दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
इसके साथ ही जांच एजेंसी ने नई दिल्ली के दो कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। इन छापों में एजेंसी ने लाखों की नकदी, संदिग्ध दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल ,हार्ड डिस्क समेंत कई चीजें बरामद की हैं। ED अब माफिया की काली कमाई खपाने वालों के खिलाफ सबूत तैयार कर रही है। एजेंसी ने दिल्ली में रियल एस्टेट कारोबारी शरद गुप्ता और संतोष गुप्ता के ठिकानों पर हुई छापेमारी की है। गौरतलब है कि अतीक अहमद की हत्या से पहले ED ने उसके भी कई ठिकानों पर छापे मारे थे। जांच एजेंसी ने करीब 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। अतीक के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, सजायाफ्ता वकील खान, शौलत हनीफ और फाइनेंसर के घर ED छापा मारा था। अतीक अहमद के अकाउंटेंट और वकील समेत कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।