Odisha Update News, Bhubaneswar, Train Accident , 3 Railway Staff Arrested : 2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे मामले में तीन लोगों के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि सीबीआई ने बालासोर में पोस्टेड सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंतो, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और एक टेक्निशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों को CRPC की धारा 304/201 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
हादसे में मारे गए थे 290 लोग
गौरतलब है कि बालासोर जिले में दो जून को तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से हुए भीषण में हादसे में 290 से ज्यादा लोग मार गए थे। बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय पासिंग लूप में घुस गई और एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस भी पटरी पर पलटे डिब्बों से टकरा गई थी।
हादसे के बाद और जो-जो हुआ है एक्शन
बालासोर में हुए हादसे के बाद रेलवे के साउथ ईस्टर्न जोन के कई अधिकारियों पर अब तक इसकी गाज गिर चुकी है। ईस्टर्न जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह अनिल कुमार मिश्रा को साउथ ईस्टर्न जोन का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। SER जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को कर्नाटक के येलहंका में रेल व्हीकल फैक्ट्री में महाप्रबधंक के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने 30 जुलाई, 2021 को महाप्रबंधक का पद संभाला था। वह अब कर्नाटक के यलहंका में रेल व्हील फैक्ट्री के महाप्रबंधक का पद संभालेंगी। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने सहायक महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक समेत जोन के पांच सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था।