UP Update News, Prayagraj, After Atique Ashraf Murder: 15 अप्रैल को माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर के बाद तीनों हत्यारोपियों की पहली रिमांड समाप्त हो चुकी है, लेकिन मर्डर के राज के बारे में कुछ बहुत खास पुलिस के हाथ नहीं लगा। अब यह अपडेट खबर आ रही है कि इस हत्याकांड में पुलिस तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट करा सकती है। पुलिस इसके लिए कोर्ट से अनुमति मांग सकती है।
रिमांड के लिए SIT फिर देगी अर्जी
बता दें कि ऐसा करने के लिए एसआईटी (SIT) को पूछताछ के लिए कोर्ट में फिर से अर्जी देनी होगी। अतीक अहमद के शूटर्स से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 2 घंटे के इंतजार के बाद कत्ल किया. इसके लिए ऑपरेशन A-A नाम से WhatsApp ग्रुप बनाया गया था।
विदेशी पिस्टल पर सनी का खुलासा
पूछताछ में अतीक अहमद मर्डर केस के आरोपी सनी सिंह ने ये भी खुलासा किया है कि उसको विदेशी पिस्टल गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने के लिए दी गई थी। लेकिन,वह पिस्टल लेकर भाग गया और बाद में उसे अतीक अहमद को मारने में इस्तेमाल किया।