Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गूगल पे और एनपीसीआई इंटरनेशनल के बीच यूपीआई को लेकर समझौता

गूगल पे और एनपीसीआई इंटरनेशनल के बीच यूपीआई को लेकर समझौता

Share this:

Agreement regarding UPI between Google Pay and NPCI International, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : गूगल पे इंडिया ने यूनीफाइट पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के वैश्विक विस्तार के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी है।

एनपीसीआई के अनुसार इस समझौते से भारत में लेन-देन में परिवर्तनकारी बदलाव लाने वाली यूपीआई को वैश्विक विस्तार मिलेगा। एमओयू के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं। पहला, भारत के बाहर यात्रियों के लिए यूपीआई भुगतान के उपयोग को व्यापक बनाना, ताकि वे विदेश में आसानी से लेन-देन कर सकें। दूसरा, अन्य देशों में यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान प्रणाली स्थापित करने में सहायता करना है, ताकि निर्बाध वित्तीय लेनदेन के लिए एक मॉडल मिल सके।…और तीसरा, यूपीआई के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके देशों के बीच पैसे भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर ध्यान केन्द्रित करना, जिससे सीमा पार वित्तीय आदान-प्रदान सरल हो सके।

इस दौरान एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा, ‘यूपीआई को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए गूगल पे के साथ मिल कर हमें खुशी हो रही है। यह रणनीतिक साझेदारी न केवल भारतीय यात्रियों के लिए विदेशी लेनदेन को सरल बनायेगी, बल्कि हमें एक सफल डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र के संचालन के बारे में अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को अन्य देशों में विस्तारित करने की भी अनुमति देगी।’

गूगल पे इंडिया की निदेशक (भागीदारी) दीक्षा कौशल ने कहा, ‘हमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यूपीआई की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एनआईपीएल का समर्थन करते हुए खुशी हो रही है। यह सहयोग भुगतान को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम है।

Share this: