होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एयर मार्शल मकरंद रानाडे बने वायु सेना के महानिदेशक

0897f9b1 7376 4556 850c 39df639396ed

Share this:

Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Air Marshal makrand Ranadey, Air force : एयर मार्शल मकरंद रानाडे ने शुक्रवार को वायु सेना मुख्यालय में महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) का पदभार सम्भाला। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले वे पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय में वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी थे। उन्हें वर्ष 2006 में वायु सेना पदक (वीरता) और वर्ष 2020 में अति विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने एयर मार्शल संजीव कपूर का स्थान लिया है, जो 38 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा के बाद 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं।

एयर मार्शल संजीव कपूर 38 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त 

नयी दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज और पेरिस (फ्रांस) के कॉलेज इंटर आर्मी डी डिफेंस के पूर्व छात्र एयर मार्शल मकरंद रानाडे को 06 दिसम्बर, 1986 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन दिया गया था। 36 वर्षों से अधिक के सेवा काल में उनकी कई महत्त्वपूर्ण क्षेत्रीय और स्टॉफ पदों पर नियुक्ति रही, जिनमें एक लड़ाकू स्क्वाड्रन और दो फ्लाइंग स्टेशनों की कमान शामिल हैं। वह टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट के साथ-साथ डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में निदेशक स्टाफ रहे हैं।

उन्होंने काबुल (अफगानिस्तान) में भारतीय दूतावास में एयर अताशे के रूप में भी कार्य किया है। उनकी वायु सेना मुख्यालय में हुई स्टाफ नियुक्तियों में निदेशक, कार्मिक अधिकारी, प्रधान निदेशक, वायु सेना कर्मचारी निरीक्षण निदेशालय और सहायक प्रमुख वायु सेना संचालन (अंतरिक्ष) शामिल हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates