National News Update, New Delhi, Airindia, Air Ticket Price Down : आपने अगर पहले कभी हवाई यात्रा नहीं की है तो शौक हो तो कर सकते हैं। 1500 रुपए से कम में भी आपको एयर इंडिया यात्रा करने का मौका देती है। हां, यह ऑफर टिकट बुकिंग के लिए बहुत लिमिटेड टाइम का है। एयर इंडिया ने ब्रांडिंग के तहत नया लोगो भी लॉन्च किया है और विमानों में नई डिजाइन और कलर्स का इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई है।
चार दिनों की लंबी सेल की घोषणा
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने गुरुवार को अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट नेटवर्क पर 4 दिनों की लंबी सेल शुरू करने की घोषणा कर दी है, जिसके तहत सबसे कम कीमत 1,470 रुपये में हवाई टिकट खरीदा जा सकता है। एयरलाइन ने कहा है कि एकतरफा घरेलू यात्रा किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 1,470 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 10,130 रुपये से शुरू होता है।
कब से कब तक के लिए खरीदना है टिकट
टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने कहा कि सस्ती दरों के साथ हवाई टिकट की बिक्री गुरुवार से शुरू होगी और 20 अगस्त की आधी रात को समाप्त हो जाएगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति 1 सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा के लिए कम कीमत पर टिकट खरीद सकता है।