National News Update, New Delhi, Go First Airlines Flights Cancelled Till 30 May : गो फर्स्ट एयरलाइंस ने शनिवार को यह घोषणा की है कि उसकी सभी उड़ानें 30 मई तक कैंसिल रहेंगी। इस बाबत जिन यात्रियों ने टिकट बुक करा रखा था, उन्हें रिफंड दिया जाएगा। एयरलाइन कंपनी ने संचालन संबंधित दिक्कतों का हवाला दिया। इसी के साथ कंपनी ने अपनी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी की ओर कहा गया है कि पेमेंट मोड के अनुसार रिफंड जल्द ही कर दिया जाएगा।
3 मई से ही बंद चल रही हैं उड़ाने
गौरतलब है कि गो फर्स्ट एयर की वित्तीय हालत खराब होने के कारण 3 मई 2023 से ही उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। गो फर्स्ट ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उड़ान संचालन शुरू करने के लिए अब तक कोई तारीख निर्धारित नहीं किया गया है। पिछले सप्ताह कंपनी ने 26 मई तक के लिए उड़ानों को रद्द कर दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी 27 मई से अपने उड़ानों को शुरू करेगी। लेकिन, एक बार फिर 30 मई तक के लिए कंपनी ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है, जिसके बदले यात्रियों को रिफंड दिया जाएगा।