Jodhpur latest Hindi news : सउदी अरब के जेद्दा से नयी दिल्ली आ रहे गोयल के विमान में एक बुजुर्ग महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 61 साल की महिला यात्री की पहचान मित्रा बानो के रूप में हुई है।
अस्पताल में आने के पहले मौत
जोधपुर के गोयल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मित्रा बानो जब अस्पताल में आई थीं, तब उनकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि मित्रा बानो जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं। इंडिगो के ऑफिशियल बयान में कहा गया- फ्लाइट में मौजूद एक डॉक्टर ने यात्री को तत्काल प्राथमिक उपचार देने में क्रू की मदद की। एयरलाइंस ने भी मित्रा बानो के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
बेटे ने कहा, पहले बीमार नहीं थीं मां
महिला का बेटा बोला, वे कभी बीमार नहीं हुईं
मित्रा बानो का बेटा मुजफ्फर फ्लाइट में उनके साथ था। विमान सुबह 11 बजे जोधपुर पहुंचा था। महिला के बेटे ने मीडिया से कहा- उसकी मां पहले कभी बीमार नहीं हुई थी। सऊदी अरब की यात्रा के दौरान उनका समय अच्छा बीता और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसके बीच में कुछ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्लाइट के दौरान मां को तेज दर्द हुआ, जिसके कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। मां को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। मुजफ्फर जम्मू-कश्मीर के अमीराबाद तलाल इलाके में रहते हैं और वहां अपनी कंपनी चलाते हैं। वह हाल ही में अपनी मां, भाई और पिता के साथ सऊदी अरब की यात्रा से लौटे हैं।