Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Air Traveling : अब जल्द उड़ान भरने लगेंगे गो फर्स्ट के विमान, DGCA ने…

Air Traveling : अब जल्द उड़ान भरने लगेंगे गो फर्स्ट के विमान, DGCA ने…

Share this:

National News Update, New Delhi, GoFirst Airline Service Soon Start : कुछ दिन पहले ही 27 जुलाई तक गो फर्स्ट एयरलाइंस ने अपने ऑपरेशन कैंसिल करने का ऐलान कर दिया था। कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी।  अब फिर से कंपनी ने ट्वीट करके बताया कि जल्द ही गो फर्स्ट का संचालन शुरू होने वाला है। कंपनी ने यह भी बताया कि उन्होंने उड़ानों का परीक्षण किया था। यह सफल साबित हुई। इसलिए अब गो फर्स्ट के प्लेन अपने यात्रियों के लिए जल्द ही रनवे पर लौटने वाले हैं। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने इसके लिए कई शर्त लगाई है। इसमें यह भी शामिल है कि एयरलाइन के पास इस समय जो विमान बेहतर हालत में है, जिनका ऑपरेशन आसानी से किया जा सकता है, केवल उन्हीं से यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी।

दिवालियापन के प्रोसेस से गुजर रही कंपनी

गौरतलब है कि गो फर्स्ट एयरलाइन वित्तीय और परिचालन लेनदारों से लगभग 2.9 बिलियन यानी 23777 करोड़ रूपये के दावे मिले हैं। कंपनी से जुड़ी एक सरकारी बैंक ने लेनदारों की समीति बैठक के बाद 50 अरब रुपये के लेंडर्स दावे सामने आए हैं। कंपनी ने मई महीने में प्रेट एंड व्हिटनी इंजन को दोषी मानते हुए दिवालियापन से संरक्षण के लिए अप्लाई किया था। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने 21 जुलाई को गो फर्स्ट को कुछ शर्तों के अथ उड़ान भरने के लिए परमिशन दी थी। इसमें मुख्य शर्त यह थी कि एयरलाइंस के पास हमेशा ही एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना चाहिए। एयरक्राफ्ट का उड़ान भरने से पहले बेहतर हालत में होना जरूरी है। बिना हैंडलिंग फ्लाइट के किसी भी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना होगा।

Share this: