National News update, New Delhi, GoFirst Airline may Provide Service Soon : कर्ज के संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। यह हवाई यात्रियों के लिए भी खुशी की बात है। उन्हें यात्रा के लिए एक नया विकल्प मिल सकेगा। गो फर्स्ट को कर्ज देने वाले बैंकों के समूह ने कंपनी को अंतरिम राहत के रूप में 425 करोड रुपए देने की मंजूरी दे दी है। इस खबर के सामने आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि गो फर्स्ट एयरलाइंस जल्द ही दोबारा उड़ान भर सकती है।
बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी
बैंकों ने Go First का कामकाज शुरू करने के लिए अंतरिम राहत के रूप में 425 करोड़ देने की मंजूरी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद बैंक के बोर्ड और नियामक से मंजूरी मिलने का इंतजार है, जिसके बाद गो फर्स्ट दोबारा उड़ान भरने की स्थिति में आ सकती है। फर्स्ट को कर्ज देने वाले बैंकों के समूह ने यह जानकारी दी है कि वह एयरलाइंस के कामकाज को शुरू करने के लिए 425 करोड रुपए के अंतरिम राहत की मंजूरी दे सकती है। गो फर्स्ट को कर्ज देने वाले बैंकों के समूह ने सैद्धांतिक रूप से इस ऑफर को मंजूर कर लिया है, लेकिन अभी उसके बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी है।
ये बैंक देंगे कर्ज
गो फर्स्ट को कर्ज देने वाले बैंकों में आईडीबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल है। बैंकों के कंसोर्सियम ने यह जानकारी दी है कि गो फर्स्ट का कामकाज शुरू करने के लिए उसे अंतरिम राहत देकर जमीन पर खड़े विमानों को उड़ान भरने की स्थिति में पहुंचाया जा सकता है।