Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Alert Sign : जोशीमठ के पास फिर दिखीं 10 बड़ी दरारें, चार धाम यात्रा की हाल में हुई है घोषणा

Alert Sign : जोशीमठ के पास फिर दिखीं 10 बड़ी दरारें, चार धाम यात्रा की हाल में हुई है घोषणा

Share this:

Uttarakhand Update News, Joshimath : उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग पर लगभग 10 और बड़ी दरारें पाई गईं हैं। ये जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब शनिवार को ही राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा शुरू करने की तारीखों की घोषणा की है। ये राजमार्ग बद्रीनाथ के धार्मिक शहर से जुड़ता है जो गढ़वाल हिमालय में सबसे अधिक देखे जाने वाले तीर्थ स्थलों में से एक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जोशीमठ और मारवाड़ी के बीच 10 किमी के दायरे में ये दरारें दिखाई दी हैं।

चौड़ी हो रहीं पुरानी दरारें

टीओआई के मुताबिक, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति (जेबीएसएस) के अधिकारी संजय उनियाल ने कहा, ‘जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग पर कम से कम 10 स्थानों पर नई दरारें हैं। राज्य सरकार के दावों के विपरीत पुरानी दरारें चौड़ी हो रही हैं और नई दरारें भी आ रही हैं।’ निवासियों ने कहा कि एसबीआई शाखा के सामने, रेलवे गेस्ट हाउस के पास, जेपी कॉलोनी के आगे और मारवाड़ी पुल के पास राजमार्ग के खंड पर दरारें हैं। एक निवासी प्रणव शर्मा ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी शहर के रविग्राम नगरपालिका वार्ड में ‘जीरो बेंड’ के पास राजमार्ग का एक छोटा सा हिस्सा भी धंस गया है।

Share this: