Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Alert : बचके रहना रे बाबा बचके रहना, चंद घंटों में दस्तक देने वाला है यह तूफान

Alert : बचके रहना रे बाबा बचके रहना, चंद घंटों में दस्तक देने वाला है यह तूफान

Share this:

National News Update, New Delhi, IMD, Cyclone Biporjoy Moving Fastl, Comes In Few Hours : कुदरत का कोई भी कदम सब कुछ बता कर आगे नहीं बढ़ता है। यह तो मौसम विज्ञान की मेहरबानी है कि उसके कुछ कदमों की आहट को परख लेता है और उसकी जानकारी देते हुए अलर्ट जारी कर देता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 11 जून को बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ दस्तक देने वाला है। पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ तेज गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और अगले 6 घंटे के दौरान इसके एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और फिर बाद के तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

इस तरह बढ़ रहा है आगे

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर के ऊपर ‘बिपारजॉय’ गोवा से लगभग 700 किमी, मुंबई से 620 किमी, पोरबंदर से 580 किमी और कराची (पाकिस्तान) से 890 किमी दूर था। आईएमडी के अनुसार,11 जून को 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकता है। 12 जून के दौरान 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे और 13 से 15 जून के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तक बढ़ सकता है।

गुजरात के लिए अलर्ट जारी, मछुआरों को नहीं जाना है समुद्र तट 

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों, गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों के तटीय क्षेत्रों में बिपरजोय का प्रभाव अधिक है। मौसम विभाग ने मछुआरों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए अगले कुछ दिनों तक अरब सागर में न जाने की सलाह दी है।

Share this: