होम

वीडियो

वेब स्टोरी

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर सड़क हादसे के सभी 11 मृतकों की पहचान

38594ee3 40fc 48b9 a6be ffab9efee2c1

Share this:

Shahjahanpur, Uttar Pradesh news, up news : उत्तर प्रदेश में जनपद शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में खुटार-गोला रोड पर शनिवार रात एक ढाबे के बाहर खड़ी बस पर बजरी से लदा डम्पर पलट गया। इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 11 लोग गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गयी है।

पुलिस के अनुसार, जनपद सीतापुर के थाना कमालपुर क्षेत्र के ग्राम जटहा से श्रद्धालुओं का एक दल बस से मां पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहा था। रात को खुटार क्षेत्र में तिकुनिया मोड़ के पास ऋषि ढाबे पर खाने-पीने के लिए चालक ने बस रोकी थी। तभी बजरी लदा एक डम्पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी इस बस के ऊपर पलट गया था। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जटहा निवासी रामगोपाल (48), रोहिणी (20), सीमा (30), सुधांशु (07), सुमन देवी (36), अजीत (15), आदित्य (8), प्रमोद (30), छुटकी (50), शिवशंकर (48), , सोनवति (45) के रूप में हुई है। घायलों में इसी गांव के लल्लू (60), हिमांशु (14), बिट्टो (25), मिस्री ( 07 ), महारानी (36), रितिक (07), अवंतिका (10), कैलाश (48), विकास (13), रामदास (37), बालकृष्ण (30) के रूप में की गयी है। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने पुष्टि की है कि हादसे में 11 श्रद्धालुओं की जान गयी है। इतने ही लोग घायल हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates