National News Update, Maharashtra, Pune Satara Highway Petrol Pump Accident : कभी-कभी ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो हमें सावधानी और सतर्कता का बड़ा संदेश देती है। हम अक्सर याद करते हैं, ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’। यह कथन हाल ही में हुए एक हादसे (Viral Accident video) को बयां कर रहा है।
बड़ा हादसा होने से टला
हाल ही में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होने से टल गया, जो कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे-सतारा हाइवे (Pune-Satara Highway) पर था। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज (cctv) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया (social media) यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आए ट्रक ने पहले से तेल भरवा रही जीप को पीछे से टक्कर मार दी और उसके बाद खुद ही पेट्रोल मशीन (petrol pump accident) को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रक के चालक ने पेट्रोल पंप पर तांडव मचा दिया। यह घटना 22 अप्रैल को सुबह करीब 9.30 बजे हुई, जब हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि चालक का ट्रक पर से संतुलन बिगड़ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। उसे ट्रक चलाते चलाते चक्कर आ गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक तेल भरवा रही जीप को टक्कर मारते हुए आगे पेट्रोल पंप के मशीन को उखाड़ते हुए चला जाता है। वो तो यह गनीमत रही कि जीप में बैठे शख्स को कोई गंभीर चोट नहीं आई और न ही पेट्रोल पंप पर आग लगी। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।