Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : लो कर लो बात, अब सब्जी विक्रेता भी रखने लगे बाउंसर, कारण जान हैरान हो जाएंगे

Amazing : लो कर लो बात, अब सब्जी विक्रेता भी रखने लगे बाउंसर, कारण जान हैरान हो जाएंगे

Share this:

Varanasi news,tomato game, amazing news, Uttar Pradesh news, Uttar Pradesh update : बड़े बड़े सेलेब्रेटी द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसर रखने की बात तो समझ में आती है, लेकिन अगर सब्जी विक्रेता भी बाउंसर रखने लगे तो बात थोड़ी अटपटी तो लगती है। अगर इसके पीछे के कारण पर गौर करें तो यह सब टमाटर का खेल है। इसकी कीमत क्या बढ़ी, विक्रेता और क्रेता के बीच घमासान की नौबत आ गई। वाराणसी के सब्जी विक्रेता अजय फौजी ने अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसरों को काम पर रखा है। उनका दावा है कि कुछ ग्राहक टमाटर खरीदते समय हिंसक हो जाते हैं। ऐसे में बाउंसर ही उनकी मदद करते हैं।

100 ग्राम टमाटर और नखरे हजार

टमाटर की कीमत की बात करें तो महानगरों में जहां यह 200 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गया है, वहीं छोटे शहरों में इसकी कीमत 150 रुपए तक पहुंच गई है। ऐसे में कई मौके ऐसे आते हैं, जब ग्राहक बहस और अभद्र भाषा पर उतर आते हैं। अजय कहते हैं कि महंगाई के कारण लोग 100 ग्राम टमाटर लेते हैं और नखरे दिखाते हैं। कोई कहता सोना तौल रहे हो तो कोई इतनी छंटाई करता है कि टमाटर की रंगत ही बदल जाती है।

मैकडॉनल्ड्स ने जारी किया नोटिस

टमाटर की कीमतों में जारी उछाल के कारण दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स ने एक नोटिस जारी कर अपने खाद्य पदार्थों में टमाटर नहीं शामिल करने का एलान किया है। दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के बाहर लगाए गए नोटिस में कंपनी ने लिखा है, ‘प्रिय ग्राहकों, हम आपको सर्वोत्तम सामग्री के साथ सर्वोत्तम भोजन परोसने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं। बावजूद हमें पर्याप्त मात्रा में टमाटर नहीं मिल पा रहा है, इसलिए फिलहाल हम आपको टमाटर के बिना भोजन परोसने को मजबूर हैं।

Share this: