Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : 12 साल पहले मरे शख्स को पुलिस ने भेज दिया नोटिस, चुनाव के दौरान शांति भंग होने की आशंका…

Amazing : 12 साल पहले मरे शख्स को पुलिस ने भेज दिया नोटिस, चुनाव के दौरान शांति भंग होने की आशंका…

Share this:

UP Update News, Kannauj, Police Notice To A person Died Before 10 Years :  उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का दौर चल रहा है। यह आश्चर्यजनक है कि कन्नौज जिले में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने का दावा करने वाली पुलिस को उन लोगों से भी खतरा है, जो कई साल पहले मर चुके हैं। उनसे शांति भंग की आशंका के तहत बाकायदा उन्हें पाबंद करने का नोटिस जारी किया गया है। उनके घर पहुंचे नोटिस को लेकर परिवार के लोग असमंजस में हैं। पुलिस के अफसर इस मामले को लेकर कुछ बोलने से बच रहे हैं।

31225 लोगों को किया गया है पाबंद

दरअसल, इस बार नगर पालिका चुनाव के तहत पुलिस ने शांति-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले भर में 31,215 लोगों को पाबंद किया है। इन सभी को बाकायदा नोटिस जारी की गई है। पुलिस के मुताबिक यह वे लोग हैं, जिनका उनके समाज में असर है। चुनाव में इनकी गतिविधियां शांति-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती हैं। इसीलिए उन सभी को 107/116 के तहत पाबंद किया गया है। इनके क्षेत्र में शांति-व्यवस्था भंग होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

चौंक गए पत्नी और बेटा

इस नोटिस के जारी होने के बाद कुछ लोगों ने इस पर एतराज भी जताया था कि उनका नाम गलत तरीके से शामिल किया गया है। अब जो मामला सामने आया है, उसने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है। तिर्वा कोतवाली के रतापूर्वा निवासी लालमन सिंह का निधन करीब 12 वर्ष पहले हो चुका है। अब पुलिस ने उन्हें पाबंद करने का नोटिस जारी किया है। लालमन सिंह की पत्नी सुनीता चौंक पड़ीं। पुत्र राहुल ने बताया कि उन्हें गांव के लोगों से नोटिस मिलने की जानकारी मिली है। पिता का निधन हो चुका है। तिर्वा कोतवाल डॉ. महेशवीर सिंह ने बताया कि यह चूक कैसे हुई है, इसकी जांच करवाई जाएगी।

Share this: