Punjab Update News, Ludhiana, 7 Crores Looted From ATM Cash Company : ऐसी लूट तो हमने फिल्मों में ही देखी होगी, लेकिन शनिवार को पंजाब में ऐसा होते हुए देखा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लुधियाना में कम से कम 10 हथियारबंद लुटेरों ने एक एटीएम कैश कंपनी से के कार्यालय से सात करोड़ रुपये लूट लिये। लुधियाना के राजगुरु नगर में एटीएम में कैश जमा करवाने वाली कंपनी सीएमएस से करीब सात करोड़ रुपये की यह लूट हुई है। लुटेरे कंपनी की ही वैन में कैश लेकर भाग गए।
बताया जाता है कि वारदात देर रात करीब डेढ़ बजे की है। सुबह सात बजे पुलिस को उसकी जानकारी मिली। जांच के दौरान पुलिस को मुल्लांपुर में गांव पंडोरी में एक कैश वैन मिल गई है। पुलिस के अनुसार उसमें दो हथियार भी मिले हैं।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि दो लोग पीछे के रास्ते से कंपनी दफ्तर में घुसे और दरवाजा खोल दिया। इसके बाद बाकी आरोपी अंदर आए और वहां तैनात दो गार्ड और तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद नकदी लूटी और फरार हो गए। कंपनी दफ्तर में बनी चेस्ट में कैश रखा जाता है। इसके बाहर बक्से में शुक्रवार की कलेक्शन रखी थी, जो करीब सात करोड़ रुपये थी।
लुटेरों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया को बताया कि राजगुरु नगर के पास स्थित कैश मैनेजमेंट फर्म ‘सीएमएस कंपनी’ के दफ्तर में लूटपाट हुई है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कंपनी के 15 कैश वैन वहां तैनात रहती हैं। पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटी गई एक कैश वैन भी बरामद कर ली है। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को नष्ट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।