National news, viral news, share market, amazing news : शेयर बाजार की खासियत है कि वह कब किसे करोड़पति बना दे और कब किसे कंगाल ; कहा नहीं जा सकता। जिन लोगों में सही रणनीति, सही समय पर सही शेयर का चुनाव और जोखिम उठाने का खतरा मोल लेने की ताकत है, वे ही शेयर बाजार में निवेश कर मालामाल बन सकते हैं। शेयर्स के दम पर करोड़पति बननेवाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, डॉली खन्ना, रामदेव अग्रवाल जैसे नाम आपने सुने होंगे, लेकिन आज शेयर बाजार के ऐसे धुरंधर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो देखने में तो बेहद साधारण और सामान्य प्रतीत होते हैं, लेकिन अपनी जेब में वह 100 करोड़ रुपये से अधिक का शेयर लेकर घूमते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक बूढ़ा आदमी यह दावा करते हुए नजर आ रहा है कि उसके पास 101 करोड़ रुपये के शेयर हैं। इतना पैसा होने की बावजूद बूढ़े व्यक्ति के सरल व्यवहार और सरल जीवन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। बूढ़े बाबा के बदन पर न तो कपड़ा है, न पैरों में चप्पल। टूटे दांत और हाफ पैंट पहने इस बाबा को देख कर आप इन्हें मामूली इंसान समझने की भूल कर सकते हैं। बेहद साधारण वेशभूषा में दिखनेवाले यह बाबा शेयर बाजार के बिग बुल से कम नहीं है। अपनी जेब में 100 करोड़ रुपये से अधिक का शेयर लेकर घूम रहे हैं। उनके पास दिग्गज कम्पनियों के हजारों शेयर हैं। वीडियो में बाबा खुद अपने शेयरों के बारे में बता रहे हैं।
इन शेयरों ने बनाया करोड़पति
‘एक्स’ यूजर राजीव मेहता ने पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इनकी होल्डिंग्स का खुलासा किया है। ट्विटर पर वीडियो साझा करनेवाले राजीव मेहता ने कहा, “जैसा कि कहा जाता है, निवेश में, आपको एक बार भाग्यशाली होना होगा। उनके पास 80 करोड़ रुपये के एलएंडटी के शेयर, 21 करोड़ रुपये के अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर, 1 करोड़ रुपये के कर्नाटक बैंक के शेयर हैं। इसके बाद भी वह एक साधारण जीवन जी रहे हैं।”
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को ट्विटर पर अब तक 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है। इस पर ढेर सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं। पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, कैपिटल माइंड के संस्थापक और सीईओ दीपक शेनॉय ने कहा कि 27,000 एलएंडटी शेयरों की कुल कीमत लगभग 08 करोड़ रुपये है। जबकि, अल्ट्राटेक शेयरों की कीमत लगभग 3.2 करोड़ रुपये होगी और कर्नाटक बैंक के शेयरों की कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी। शेनॉय की मानें, तो यह अभी भी एक अच्छी रकम है।