Brother, this is a wonderful bride, if she did not get AC in the car then she did not go to her in-laws house, now, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Tikamgarh : आजकल की लड़कियों की सोच और समझ को उनके तरीके से ही देखना होगा। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हुई एक शादी से कुछ ऐसा ही आभास मिलता है। बताया जाता है कि इस शादी में दुल्हन ने दुल्हे के साथ जाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि कार में AC नहीं लगा था। इसके बाद दुल्हन ने हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। दुल्हन ने दूसरी गाड़ी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसके पिता ने भी उसका साथ दिया और ससुराल वालों को धमकी दी कि मेरी बेटी जो कहेगी वह करना पड़ेगा नहीं तो बेटी को ससुराल नहीं भेजूंगा।
अचानक जोर-जोर से रोने लगी दुल्हन
यह वाकया तब हुआ, जब कुंडेश्वर नदी के पास दुल्हन और दूल्हे के साथ नारियल फोड़ने की बात हुई। इसके बाद अचानक जोर-जोर से दुल्हन रोने लगी और गाड़ी से नीचे उतर गई। जब लोगों ने पूछा कि क्या हुआ, माता-पिता की याद आ रही? तब वह बोली माता-पिता की याद नहीं मुझे इस घटिया बिना एसी की गाड़ी से नहीं जाना।
दुल्हन के आगे नतमस्तक हुए बाराती
बता दें कि दुल्हन के तेवर के आगे बाराती हुए नतमस्तक हो गए। बता दें कि इसके बाद सारे बाराती और दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन के जिद के आगे आत्मसमर्पण कर दिया और दूसरी गाड़ी बुलाने को राजी हुए। इसके कुछ समय बाद एसी वाली गाड़ी बुलाकर दुल्हन और दूल्हे को उसमें बिठाया गया।