Indian Railway, railway news, New Delhi News : क्या आपको पता है कि वह कौन सी ट्रेन है, जो 295 डिब्बों और छह इंजन के साथ पटरियों पर दौड़ती है। वह किस रूट पर चलती है। क्या है इसकी विशेषताएं, नहीं पता, आइए हम बताते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इस सबसे लंबी मालगाड़ी का सुपर वासुकी है। सुपर वासुकी को भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 15 अगस्त, 2022 को भारतीय रेलवे द्वारा यह मालगाड़ी चलाई गई थी।
एक स्टेशन को क्रास करने में लगते हैं चार मिनट
इस ट्रेन की लंबाई 3.5 किलोमीटर है। यह ट्रेन इतनी लंबी है कि इसे एक स्टेशन क्रॉस करने में औसतन चार मिनट का समय लग जाता है। यह ट्रेन कुल 27,000 टन कोयले का भार सहते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना होती है और नागपुर के राजनंदगांव तक अपनी दूरी तय करती है। इस दूरी को तय करने में इसे लगभग 11.20 घंटे का समय लगता है।