National Latest News:Unique Marriage in Rampur: टाल मटोल कर रहे प्रेमी से निकाह करने की जिद्द पकड़ी युवती उसके घर पहुंच गई। दोनों की बिरादरी अलग होने के चलते पहले तो स्वजन नहीं मानें। युवती ने निकाह न होने पर प्रेमी के घर पर ही आत्महत्या (suicide) करने की धमकी दे दी। दिनभर हंगामा होता रहा। मामला थाने तक भी पहुंचा। गांव में पंचायत हुई। आखिरकार युवती की जिद के आगे बिरादरी हार गई। रात में दोनों का निकाह करा दिया गया। निकाह की चर्चा पिछ्ले दिनों रामपुर के क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी रही।
मामला रामपुर के बिठऊ का है
यह मामला केमरी थाना क्षेत्र के गांव बिढऊ का है। गांव में तुर्क बिरादरी की एक लड़की के माता-पिता की काफी पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। गांव के ही अंसारी जाति के युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में चोरी छुपे मिलते रहते थे। गुरुवार को युवती के दोनों भाई काम पर गए थे। भाभी घर के काम में व्यस्त थीं। मौका पाकर युवती घर से चुपचाप निकल गई और प्रेमी के घर पहुंच गई।
युवती की suicide की धमकी से घबरा गए थे युवक के स्वजन
प्रेमी के घर पहुंच युवती ने निकाह करने की जिद करने लगी। युवक की फैमिली ने काफी समझाया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। उसने प्रेमी के घर वालों को धमकी दी कि अगर उसका निकाह नहीं कराया तो वह प्रेमी के घर में ही आत्महत्या(suicide)कर लेगी। उसकी यह बात सुनकर युवक के स्वजन घबरा गए। उन्होंने युवती के स्वजन को बुला लिया। उन्होंने भी युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी।
Police के हस्तक्षेप से सुलझा मामला
थाने में पुलिस के समझाने पर माने दोनों के स्वजन
तब तक शोर शराबा होने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। अनहोनी की आशंका के चलते युवक के स्वजन ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस युवक-युवती और उनके स्वजन को थाने ले आई। पुलिस के समझाने पर दोनों के स्वजन मान गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार गंगवार ने लड़की से निकाह कराने का वायदा करके घर वाले उसे अपने साथ गांव ले गए।
गणमान्य लोगों की पंचायत के बाद रात में हुई निकाह
थाने से आने के बाद रात 10.30 बजे गांव में पंचायत हुई, जिसमें दोनों के स्वजन और संभ्रांत लोग बैठे। जिसमें गांव के हसनैन मस्जिद के इमाम हाफिज दिलशाद ने युवक के घर पर दोनों का निकाह करा दिया। इस निकाह के गवाह गांव के अहमद अली, नफीस अहमद, अख्तर अली, शकील अहमद, छोटे अली, लाला जाहिद अली, फरीद अहमद, शरीफ अहमद, आले नबी हाजी, शकूर अहमद प्रमुख थे । इनकी मौजूदगी में दोनों प्रेमी जोड़ी की निकाह कराई गई।