Viral news, amazing, ‘Underrated Hijabi Girl’, candy : कैंडी खाना अमूमन सबको पसंद है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद मुंह में पानी ला ही देता है। बचपन में आपने भी जरूर कैंडी खाई होगी। हालांकि वो कैंडी उतनी भी खट्टी नहीं होती थी कि आपको बिजली के झटके लगने जैसा अहसास हो, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला को कैंडी खाते ही 440 वोल्ट का झटका लगने जैसा महसूस होता है। महिला ने जो कैंडी खाई, उसे संसार की सबसे खट्टी कैंडी कहा जा रहा है। इसका नाम ‘ब्लैक डेथ’ है। महिला का नाम तो नहीं पता, परन्तु इंटरनेट मीडिया पर वह ‘अंडररेटेड हिजाबी गर्ल’ के नाम से मशहूर है। इंस्टाग्राम पर जहां उसके 44 हजार से भी अधिक फॉलोवर्स हैं, तो वहीं यूट्यूब पर 10 लाख फॉलोवर्स हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
उक्त महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किया है, उसमें उसने ‘ब्लैक डेथ’ कैंडी खाने का रिस्क लिया। वीडियो में महिला कैंडी का एक पैकेट फाड़ती है और उसमें से एक कैंडी निकाल कर उसे खा जाती है, परंतु कैंडी खाते ही ऐसा लगता है जैसे उसके ऊपर कुछ चढ़ गया हो। वो चीखने-चिल्लाने लगती है और कार की सीट पर बैठे-बैठे ही उछलने लगती है। इतनी खट्टी कैंडी उसने अपनी जीवन में कभी नहीं खाई थी। यह उसके लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था।
8 साल से कम उम्र के बच्चों को कैंडी ना खाने की सलाह
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने ये खट्टी कैंडी 8 साल से कम उम्र के बच्चों को कतई न खाने की सलाह दी है। साथ ही उसने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया है। उसने कहा कि कैंडी खाने के बाद मुझे ऐसा लगा कि जैसे वो कंक्रीट और कांच का बना हुआ हो, खाने के बाद तो जैसे सुन्न ही हो गई थी। उसने आगे कहा की इस कैंडी पर एसिड की कोटिंग होती है, यही वजह है कि ये भयानक खट्टी होती है। दुनिया की इस सबसे खट्टी कैंडी के 200 ग्राम पैकेट की कीमत लगभग 363 रुपये है।