Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : FIH ने हॉकी में सट्टेबाजी से धन जुटाने को वैध बताया, दिया यह तर्क 

Amazing : FIH ने हॉकी में सट्टेबाजी से धन जुटाने को वैध बताया, दिया यह तर्क 

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने हॉकी में सट्टेबाजी से धन जुटाने को वैध बताया है। एफआईएच ने रविवार को स्वीडन स्थित एक सट्टेबाजी फर्म के साथ चार साल के लिए भागीदारी करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह खेल के विकास के लिए धनराशि जुटाने का एक जरिया है। एफआईएच ने हाल ही में फर्म से यह साझेदारी की है, ताकि खेल प्रशंसकों को एक सट्टेबाजी पैकेज की पेशकश की जा सके। इसमें इसके सभी टूनार्मेंट शामिल होंगे, जिनमें चार साल में 1300 से अधिक मैच होंगे। 

इस कदम से कई की भृकुटियां तनीं

हॉकी जगत में इस कदम  से कई की भृकुटियां तन गयीं हैं।  एफआईएच ने अपने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि खेल की दुनिया में कानूनी सट्टेबाजी ही आगे बढ़ने का रास्ता है। एफआईएच के एक शीर्ष अधिकारी ने महिला ओलंपिक क्वालीफायर के मौके पर कहा कि हमने एक कानूनी सट्टेबाजी इकाई के साथ करार किया है, इसलिए सत्यनिष्ठा का कोई सवाल ही नहीं है। यह पूरी तरह से कानूनी और नियंत्रित तरीके से होती है। उन्होंने कहा कि एफआईएच ने एक इंटिग्रिटी कोड बनाया है और कुछ वर्षों से एक इंटिग्रिटी इकाई भी है। हमारे लिए निश्चित रूप से से इस कदम से कुछ फंड भी आएगा।

Share this: