होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Side effect विवादों के बीच कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा…

IMG 20240503 WA0002

Share this:

Amidst the controversies, Bharat Biotech, the company making Covaxin, said…, covid- 19 Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कोरोना काल में जब देश के लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी, उस समय भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को बनाने वाली कंपनियां एक दूसरे के आमने-सामने थीं। अब जबकि कोविशील्ड को लेकर नए तथ्य सामने आए हैं, कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने भी सुरक्षा को लेकर अपना दावा किया है। ध्यान दीजिए भारत में करीब 80 प्रतिशत लोगों ने कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाई है। हर कोई यही पूछने में लग गया कि इस वैक्सीन के क्या साइड इफेक्ट्स हैं, क्या सिम्बटम हैं और क्या वैक्सीन लगवाने वालों को कोई खतरा है। एस्ट्राजेनेका को लेकर चल रही बहस के बीच कि कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी की बात का महत्व है।

पहले सुरक्षा और उसके बाद प्रभावकारिता पर ध्यान केंद्रित करके विकसित किया गया था

अपने एक्स हैंडल पर जारी एक बयान में भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सिन को पहले सुरक्षा और उसके बाद प्रभावकारिता पर ध्यान केंद्रित करके विकसित किया गया था। वैक्सीन निर्माता ने यह भी कहा कि कोवैक्सिन सरकार के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में एकमात्र कोविड-19 वैक्सीन है, जिसका भारत में प्रभावकारिता परीक्षण किया गया है। भारत बायोटेक ने कहा कि लाइसेंस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में कोवैक्सिन का 27,000 से अधिक विषयों में मूल्यांकन किया गया था। इसे क्लिनिकल ट्रायल मोड में प्रतिबंधित उपयोग के तहत लाइसेंस दिया गया था, जहां कई लाख विषयों के लिए विस्तृत सुरक्षा रिपोर्टिंग की गई थी।  

ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्रेजेनिका ने कोर्ट में स्वीकारा कोविड 19 वैक्सीन से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं

दरअसल, ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्रेजेनिका ने पहली बार कोर्ट में स्वीकार किया कि उसके कोविड 19 वैक्सीन से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसी वैक्सीन को भारत में हम कोवीशील्ड के नाम से जानते हैं।  एस्ट्रेजेनिका ने इस वैक्सीन को यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर तैयार किया था। वैक्सीन लेने के बाद ब्लड क्लाटिंग और दूसरे गंभीर दिक्कतों के कारण मौत को लेकर एस्ट्रेजेनिका कानूनी कार्रवाई का सामना कर रही है। कई परिवारों ने आरोप लगाया है कि वैक्सीन के कारण गंभीर साइड इफेक्टस हुए हैं। ब्रिटिश अखबार टेलीग्राम ने कोर्ट के दस्तावेजों के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि  एस्ट्रेजेनिका के खिलाफ पहला केस जिमी नाम के व्यक्ति ने यूके की कोर्ट में दर्ज कराया था। अप्रैल 2021 में एस्ट्रेजेनिका की वैक्सीन लेने के बाद वो स्थायी रूप से ब्रेन इंजरी का शिकार हो गए। वैक्सीन लेने के बाद वो काम नहीं कर पाए। जिमी को टीटीएस नाम का गंभीर साइड इफेक्ट हुआ। इससे शरीर में खून जमने की वजह से ब्रेन स्ट्रोक या कार्डिक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates