National News Update, New Delhi, Rahul Gandhi Suddenly Reached Sabzi Mandi In Azad Nagar : मंगलवार की सुबह-सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जियों-फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याएं पूछीं। इस दौरान दुकानदार उन्हें घेरे दिखाई दिए। बहुत से लोगों का मानना है कि इन गतिविधियों के माध्यम से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण प्रारंभ होने के पहले से यात्रा जारी रखे हुए हैं। हां, यह भी महत्वपूर्ण है कि विरोधियों की नजर में यह फोटो सेशन है।
3 दिन पहले मंडी संबंधी शेयर किया था एक वीडियो
याद कीजिए, तीन दिन पहले राहुल गांधी ने एक मीडिया चैनल का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें आजादपुर मंडी के बाहर एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि वह टमाटर खरीदने आया था, ताकि उसे बेचकर पैसे कमा सके। लेकिन, उसके पास टमाटर खरीदने लायक पैसे नहीं थे।
दो दिन पहले राहुल लौटे हैं केरल से
दो दिन राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम में घुटने के दर्द का इलाज करवा कर लौटे हैं। वे यहां सौ साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में ट्रीटमेंट ले रहे थे। वैद्य शाला के पी. मदनवनकुट्टी वेरियर और के. मुरलीधरन के साथ डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल में लगी थी। वे 29 जुलाई तक वहां रहे।