Maharashtra (महाराष्ट्र) में जारी सियासी घमासान के बीच एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी किया है। उन्हें पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 28 जून यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
‘मेरी गर्दन कट भी जाए तो…’
ED के समन पर राउत ने अपने खिलाफ साजिश की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब मैं समझता हूं कि ED ने मुझे समन क्यों भेजा है। अच्छा है। महाराष्ट्र में बड़े घटनाक्रम चल रहे हैं। बाला साहेब के हम सभी शिव सैनिक एक बड़ी लड़ाई में शामिल हो गए हैं। यह साजिश चल रही है। मेरी गर्दन कट भी जाए तो मैं गुवाहाटी के रास्ते पर नहीं जाऊंगा। चलो। मुझे गिरफ्तार करो! जय महाराष्ट्र!’
CN ने 9 बागी मंत्रियों के विभाग छीने
ED के नोटिस के कुछ मिनट बाद ही उद्धव ने एकनाथ शिंदे समेत 9 मंत्रियों के विभाग छीन लिए। शिंदे का विभाग सुभाष देसाई को सौंपा गया है। टेबल में बागी मंत्रियों के पास मौजूद विभाग और उनका प्रभार किसे सौंपा गया है, इसे दर्शाया गया है।
नाम -किस विभाग के मंत्री थे- प्रभार किसे दिया गया
1 एकनाथ शिंदे अर्बन डेवलपमेंट और MSRTC सुभाष देसाई
2 गुलाबराव पाटिल अनिल परब
3 उदय सामंत आदित्य ठाकरे
4 संदीपन भुमरे आदित्य ठाकरे
5 दादा भुसे आदित्य ठाकरे।