AMRITSAR PUNJAB NEWS : गणित का पेपर रद करवाने के लिए 10वीं के दो छात्रों ने फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी का मैसेज वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये धमकी इसी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों ने दी है। इनके मोबाइलों को खंगाला गया तो पता चला कि दोनों छात्रों ने इंस्टाग्राम पर अपने तीन-तीन फर्जी अकाउंट बनाए हुए हैं। ये मोबाइल बच्चे ही इस्तेमाल कर रहे थे और सिम उनके पिता के नाम पर थे। पुलिस ने दोनों के मोबाइलों को कब्जे में लेकर उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पबजी गेम से लिया आईडिया
पूछताछ के बाद पुलिस ने इन विद्यार्थियों से कई जानकारियां हासिल की हैं। दरअसल स्कूल में बच्चों के पेपर चल रहे हैं। दोनों विद्यार्थी 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं और 16 सितंबर को होने वाले गणित के पेपर को रद करवाना चाहते थे। इसी कारण इन्होंने यह धमकी भरा मैसेज वायरल कर दिया था। बच्चों ने स्कूल को बम से उड़ाने का आइडिया पबजी गेम से सीखा। बच्चों ने जिस सी-फार बम से स्कूल को उड़ाने की धमकी दी, वह पबजी गेम में इस्तेमाल होता है। पुलिस ने बच्चों के पिता कपड़ा व्यापारी दविंदर सिंह और हार्डवेयर व प्लाइवुड के कारोबारी रोहित मरवाहा के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों को एक दिन की रिमांड भेज दिया है।
धमकी का मैसेज टाइप कर उर्दू में भी किया कन्वर्ट
पकड़े गए बच्चों ने मैसेज में लिखा- ‘असला वालेकुम, स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 16 सितंबर 2022 को सी-फार प्लांटेशन होगी और ब्लास्ट भी उसी दिन होगा। बच सको तो बच लो’ अल्लाह हाफिज..’ फिर उसे गूगल के माध्यम से उर्दू में कनवर्ट भी किया। बाद में इस मैसेज को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मैसेज जब स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचा तो उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और कुछ ही घंटे में इस मामले को हल कर लिया।