Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इसके बाद फ्लाइट में बैठे 172 यात्रियों की सांसत में आ गई जान, फिर…

… और इसके बाद फ्लाइट में बैठे 172 यात्रियों की सांसत में आ गई जान, फिर…

Share this:

…and after this the 172 passengers sitting in the flight lost their lives, then…, Mumbai news, Maharashtra news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news:  सोचिए, अगर आकाश में उड़ते विमान  को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज मिल जाए तो उसमें बैठे यात्रियों का हाल क्या होगा। शनिवार को इंडिगो की चेन्नई से मुंबई जा रही फ्लाइट में बैठे यात्रियों के साथ ऐसा ही हुआ। बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 172 लोग सवार थे।

‘इंडिगो’ के विमान में बम की धमकी

जानकारी के अनुसार, विमान सुबह करीब 8.45 बजे उतरा और यात्रियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करके विमान से उतारा गया। ‘इंडिगो’ के विमान में बम की धमकी मिलने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही ‘इंडिगो’ की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली थी। चेन्नई से मुंबई आ रही ‘इंडिगो’ की उड़ान संख्या 6ई5314 के लिए शनिवार को उस समय पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई, जब विमान चालक ने मुंबई एटीसी को विमान में कथित रूप से बम होने की धमकी की सूचना दी।

चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया

‘इंडिगो’ ने एक बयान में कहा ‘मुंबई उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया।’ सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान की जांच की जा रही है। उसने कहा ‘सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा।’

Share this: