पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारियों को ही धमकाने लगे। ईडी द्वारा किए जा रहे सवालों के बाद उन्होंने अपने रुतबे और पहुंच का धौस दिखाते हुए कहा कि बाहर आप सभी को हम देख लेंगे। यह आरोप ईडी के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर लगाया है। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ईडी को सहयोग नहीं कर रहे हैं। हालांकि उनकी करीबी मित्र अर्पिता मुखर्जी जांच में सहयोग कर रही हैं। उनकी ही निशानदेही पर ईडी ने करोड़ो रुपए बरामद किया।
27 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए थे पार्थ
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को करीब 27 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। तब से ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। लगातार पूछताछ के बाद भी पूर्व शिक्षा मंत्री की ओर से कोई विशेष जानकारी नहीं मिल रही है। ईडी के अनुसार पार्थ चटर्जी के पास से अर्पिता के नाम पर लिखे कुछ दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा उनके पास से कई संगठनों के नाम पर बने दस्तावेज और टेट के कई परिणाम मिले हैं।