Uttarakhand News Update, Dehradun, Jageshwar dham, Development : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के पर्यटन स्थलों को ग्लोबल नजरिए से विकसित करना चाहते हैं। वास्तव में उत्तराखंड ऐसा राज्य है भी। यहां का जागेश्वर धाम देखने के लिए हर साल देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। सरकार यहां हाई क्वालिटी की पर्यटन सुविधाएं देने के प्रति अधिक फोकस कर रही है। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की तरफ से कहा गया है कि आने वाले 40 वर्षों में क्षेत्र की यातायात व्यवस्था व दूसरी पर्यटन सुविधाओं को ध्यान में रखकर जागेश्वर धाम को विकसित किया जाएं। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम के आस पास के क्षेत्रों को भी इस मास्टर प्लान में शामिल किया जाए और इन क्षेत्रों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए।
ईको टूरिज्म की संभावना
इससे संबंधित एक हाई लेवल मीटिंग में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने निर्देश दिया कि आने वाले वक्त में जो क्षेत्र बॉटल नेक बन सकते हैं, उन्हें अभी से इस तरह डिजाइन किया जाए कि यातायात के बढ़ने से जाम की संभावना बेहद ही कम हो। जागेश्वर धाम के आस पास के वन क्षेत्र होने की वजह से आप जागेश्वर धाम के आस पास ईको दूरिज्म की संभावना को भी तलाश करें। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों के अनुरूप ट्रेकिंग आदि की संभावना की भी तलाश की जाएं। इसके साथ ही युवाओं के अनुरूप ट्रेकिंग आदि की संभावना की भी तलाश की जाए। ऐसे दर्शनीय स्थलों को भी चिन्हित किया जाए, जहां पर दूरबीन स्थापित की जा सकती है।