Kolkata news : अपराधी चाहे कुछ भी समझ ले, पुलिस अगर ठान ले तो उसे पकड़ ही लेती है। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में ऐसा हुआ है। बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी डीडी गणेश विश्वास ने बताया कि लगभग 6 महीने के प्रयासों के बाद आखिरकार हमने गेमिंग ऐप के जरिये लोगों से रुपए ठगने वाले कुख्यात धीमान भट्टाचार्य को अरेस्ट कर लिया है।
ये भी पढ़े:कैसे हैं ये मां-बाप, 9 दिन की अपनी मासूम को सौंप दिया किसी अन्य दंपती को…
धीमान को विधाननगर पूर्व थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह मुख्य रूप से कोलकाता के टॉलीगंज का रहने वाला है।
इवेंट मैनेजमेंट का करता था काम
धीमान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किये जाने पर सामने आया है कि अभियुक्त ने एमबीए किया है और वह इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता था। उसने बताया कि सोशल मीडिया में विभिन्न गेमिंग ऐप को डाउनलोड करने के दौरान उसे कुछ जानकारी मिलती थी, जिसका इस्तेमाल कर वह लोगों से ठगी कर रहा था। गेमिंग ऐप डाउनलोड करने के दौरान वहां कुछ अकाउंट को भाड़ा दिए जाने की भी व्यवस्था है जिससे ट्रांजैक्शन के दौरान भाड़ा देने वाले व्यक्ति को 1.8 प्रतिशत रुपए मिलते हैं। इसके जरिए धीमान ने कइयों के आइडेंटिफिकेशन के बारे में पता किया था और वह गेमिंग ऐप में अकाउंट भाड़ा के जरिए बीच में लोगों के रुपए उड़ा लेता था। बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी डीडी गणेश विश्वास ने कहा कि साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी समस्या और शिकायत के लिए बैरकपुर कमिश्नरेट की ओर से 1930 टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिस पर लोग शिकायत कर पाएंगे। उन्हें इसके जरिये तुरंत मदद मिलेगी।