Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इस तरह यहां बंद हो गई वंदे भारत ट्रेन, महंगाई के कारण यात्री…

… और इस तरह यहां बंद हो गई वंदे भारत ट्रेन, महंगाई के कारण यात्री…

Share this:

National News Update, Railway Update Information, Vane Bharat Train, Closed In Chhattisgarh : केंद्र सरकार की महती योजना के तहत यात्रियों आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव देने के लिए देश के कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अब तक करीब दर्जन भर वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही हैं। इस बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के यात्रियों को दिसंबर 2022  में मिली वंदे भारत ट्रेन को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।  रेलवे ने अब वंदे भारत की जगह तेजस एक्सप्रेस को चलाना शुरू कर दिया है।

तेजस एक्सप्रेस दौड़ती नजर आएगी

बीते साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ के लोगों को पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी। इसकी शुरूआत के 6 माह के भीतर ही इसे बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच रफ्तार भरने के लिए शुरू हुई यह वंदे भारत ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 02:05 बजे रवाना होती थी और बिलासपुर शाम 07:35 बजे पहुंचती थी। अब वंदे भारत की जगह यात्रियों को बिलासपुर-नागपुर तेजस एक्सप्रेस दौड़ती नजर आएगी।

महंगाई के कारण 65 परसेंट सीटें ही भर पाती थीं

रिपोर्ट के अनुसार नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस  के महंगे टिकट के चलते यात्रियों की संख्या कम रहती थी। इस वजह से वंदे भारत की 65 फीसदी सीटें ही भर पाती थीं। रेलवे ने इसे अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। रेलवे के अनुसार नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस तब तक नहीं चलेगी, जब तक सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत की रैक नहीं मिल जाती है। तब तक नागपुर-बिलासपुर रूट के लिए तेजस एक्सप्रेस को चलाया जाएगा।

पहले से बुक टिकटों का पैसा वापस करेगा रेलवे

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में पहले से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को रेलवे तेजस एक्सप्रेस में शिफ्ट होने का अवसर दे रही है। यानी जिस तारीख में यात्री वंदे भारत में यात्रा करने वाले थे उसी तारीख में यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस में यात्रा का मौका मिलेगा। जो यात्री तेजस में सफर नहीं करना चाहते हैं उन्हें रेलवे टिकट का पैसा रिफंड कर देगा।

Share this: