Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान दरार में फंस गया एक शेरपा, फिर…

…और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान दरार में फंस गया एक शेरपा, फिर…

Share this:

Experts Ride Mount Everest, Some Time Expertise Face Serious Problem, A Sherpa Faced Such Problem, Video On Twitter : माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की शुरुआत विशेष ट्रेनिंग के बाद ही होती है। कई पर्वतारोही अपने एक्सपर्टीज, तकनीक और सही डायरेक्शन की बदौलत माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल हो जाते हैं। कई बार जानलेवा संकट का सामना भी करना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला एक अनुभवी शेरपा के साथ हुआ। एक शेरपा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान एक दरार में फंस जाता है। इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

गेसमैन तमांग नाम के एक कुशल पर्वतारोही और बचावकर्मी ने वीडियो को एक बयान के साथ पोस्ट किया है। बयान में शेरपाओं के योगदान और इन चुनौतियों को बताया गया है।

क्या लिखा है संदेश

गेसमैन तमांग ने वीडियो को एक मैसेज के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के हर मौसम के दौरान, कई बहादुर बचाव कार्य होते हैं। हमने एक शेरपा को सफलतापूर्वक बचाया, जो कैंप 1 और कैंप 2 के बीच एक दरार में गिर गया था और यह एक चमत्कार है कि वह बच गया। यह कहानी उन बलिदानों और जोखिमों की याद दिलाती है, जिनका एवरेस्ट अभियान को संभव बनाने के लिए पर्वतीय श्रमिकों को सामना करना पड़ता है।’

2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है यह वीडियो

पोस्ट करने बाद से इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 3500 से अधिक लाइक्स इस पर आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘आप लोग सुपर ह्युमन है, एक्सीलेंट.’ वहीं एक ने लिखा, ‘बेहतरीन काम करते हैं आप।’ फिल्म मेकर शेखर कपूर ने भी इस वीडियो पर पोस्ट कर इन लोगों की तारीफ की है।

Share this: