Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और गिरफ्तार कर लिए गए डिप्टी एसपी 

…और गिरफ्तार कर लिए गए डिप्टी एसपी 

Share this:

National news, Jammu Kashmir news : जब रक्षक रक्षक भक्षक बनता है तो उसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसा ही वाक्य गुरुवार को जम्मू कश्मीर में हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और धोखाधड़ी के आरोप में एक पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को बीएसएनएल एक्सचेंज सनथनगर श्रीनगर के समीप पुलिस उपाधीक्षक शेख आदिल मुश्ताक (केपीएस) के आवास की तलाशी ली थी। 

गिरफ्तारी से बचने के लिए घर की छत से कूदे एसपी 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए एसपी घर की छत तक से कूद कर बाहर निकल गए। लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके आवास से पुलिस ने एक लैपटॉप, कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बरामद किये गये। सूत्रों ने कहा कि नौगाम पुलिस स्टेशन में डिप्टी एसपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी साउथ के नेतृत्व में गठित एक एसआईटी सम्भावित गम्भीर परिणामों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करेगी।

Share this: